खरगोन में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत
खरगोन, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मां -बेटे की माैत हाे गई। यहां एक तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप वाहन ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक पर सवार मां- बेटे इसकी चपेट में आ गए। बेटे की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि मां ने ईलाज के दाैरान दम ताेड़ा। हादसे के बाद खरगोन कोतवाली पुलिस ने पिकअप जब्त किया। ड्राइवर की गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह 10.45 बजे हुआ। बाइक सवार शिक्षक ऋतुराज बिल्वे (25) निवासी ब्रजविहार खरगोन अपनी मां मधु के साथ स्कूल जा रहे थे। जैसे ही यह लाेग जामली गांव के पास पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप ने एक के बाद एक दो बाइक को चपेट में ले लिया। हादसा भीषण था कि शिक्षकों की बाइक का अगला पहिया बाहर निकल गया। ऋतुराज की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मां ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। सूचना पर मौके पर खरगोन कोतवाली पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से गंभीर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से खरगोन जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक ऋतुराज अपनी मां मधुबाई और साथी अतिथि शिक्षक प्रदीप तोताराम निवासी डालका के साथ रायसागर स्कूल जा रहे थे। मधुबाई बिस्टान कन्या आश्रम में शिक्षिका हैं। घायल प्रदीप का कहना था कि पिकअप का ड्राइवर शराब के नशे में था। तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। एसडीओपी रोहित लखारे ने कहा कि जामली के पास पिकअप की टक्कर में शिक्षकों की मौत हुई है। पिकअप जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

