सिवनीः आदेश का उल्लंघन पर यातायात पुलिस कार्रवाई, तीन बसों पर 15 हजार का जुर्माना
सिवनी, 11 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी पुलिस के यातायात पुलिस ने रविवार को जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले तीन बसों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही कर कुल 15,000 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।
यातायात प्रभारी विजय बघेल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस सिवनी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बरघाट रोड पर जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश के बावजूद बसों एवं भारी वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार उक्त मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में रविवार सुबह बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बस क्रमांक एमपी 50 एचई 4154, एमपी 20 पीए 1184 एवं एमपी 22 पी 8101 प्रतिबंधित मार्ग पर नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित पाई गईं। मौके पर मौजूद यातायात थाना चेकिंग दल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह परिहार द्वारा प्रत्येक बस पर 5,000 रुपये’’ का जुर्माना लगाते हुए कुल 15,000 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।
साथ ही बस संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेशों का पूर्णतः पालन करें। बरघाट रोड को बसों एवं भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है, इसका विशेष ध्यान रखें। आदेशों का पालन न करने की स्थिति में भविष्य में कठोर कार्रवाई के साथ-साथ ’’लाइसेंस निलंबन’’ की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। यातायात पुलिस सिवनी ने समस्त बस संचालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

