मंदसौर: गुना हादसे के बाद जागे यातायात पुलिस और परिवहन विभाग, बसों को किया चेक

मंदसौर: गुना हादसे के बाद जागे यातायात पुलिस और परिवहन विभाग, बसों को किया चेक
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: गुना हादसे के बाद जागे यातायात पुलिस और परिवहन विभाग, बसों को किया चेक


मंदसौर 29 दिसम्बर (हि.स.)। गुना में हुए भीषण हादसे के बाद परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की नींद खुल गई है। शुक्रवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव, परिवहन उप निरीक्षक जयदीप, तथा थाना यातायात पुलिस मंदसौर द्वारा सुबह 7 बजे से जिले में चलने वाली बसों के कागज चेक किए गए।

यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान 80 से अधिक बसों की जांच की गई तथा समस्त कागजात के वैधता तिथि बसों पर लिखवाई गई। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कागजों में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story