इंदौरः शहर के यातायात को समझाइश देकर कराया जा रहा बेहतर

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः शहर के यातायात को समझाइश देकर कराया जा रहा बेहतर


- कलेक्टर द्वारा बीट वार नियुक्त अधिकारियों के दल द्वारा भ्रमण कर की जा रही कार्रवाई

इन्दौर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इंदौर शहर के यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में बीट वार व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत बीट वार दल बनाए गए हैं। यह दल अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इनके द्वारा दुकानदारों और अन्य को समझाइश दी जा रही है कि वह पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाएं। अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर नहीं रखें और किसी भी तरह का अतिक्रमण सड़क और फुटपाथ पर नहीं करें। उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वह यातायात सुधार में सहयोग करें। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीट वार नियुक्त अधिकारियों के दल द्वारा बुधवार को इंदौर शहर के जोन-7 अंतर्गत मेघदूत चौराहे से स्कीम नंबर 54 चौराहे तक और जोन-17 अन्तर्गत अरविंदो हॉस्पिटल काकाश्री पेट्रोल पंप चौराहा से दीपमाला ढाबा तक दुकानदारों और रहवासियों को यातायात सुधार में सहयोग करने हेतु समझाइश दी गई। इसी तरह दल द्वारा रणजीत हनुमान मंदिर के सामने से नरेंद्र तिवारी मार्ग पर सड़क व फुटपाथ से रहवासी व व्यापारियों को समझाइश दी गई है। इस दौरान एसडीएम सीमा मोर्य व यातायात पुलिस के एसीपी नरेश अन्नोटिया, जोन क्रमांक 15 के अधिकारी नदीम खान, नगर निगम के सर्वेश जोशी, आयुष तिवारी, यातायात विभाग के सुबेदार मोहीनी गोयल व अमृत सिंह गोखले मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story