मुरैना: मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


मुरैना, 24 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के जौरा कस्बे में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां रेलवे स्टेशन के पास मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हाेकर पलट गई। ड्रायवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के समय सड़क पर ई-रिक्शा और अन्य वाहन भी गुजर रहे थे, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार जौरा निवासी राम खिलाड़ी सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर हाईवे-552 से गुजर रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार में एक बैंक की एटीएम वैन आ गई। ट्रैक्टर चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश की, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से पहले चालक ट्रैक्टर से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। ड्राइवर राम खिलाड़ी सिंह का कहना है कि ट्रॉली पलटने से सड़क पर चल रहे ई-रिक्शा और पास में उपले थाप रही महिला बाल-बाल बच गई। उन्होंने बैंक की एटीएम वैन पर लापरवाही का आरोप लगाया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story