नर्मदापुरमः पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की मौत
भोपाल, 27 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय नर्मदापुरम और बुदनी के बीच स्थित नर्मदा नदी पर शनिवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गए। ट्रैक्टर में तीन लोग सवार थे। इनमें से एक शख्स की मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया, जबकि तीसरा व्यक्ति लापता है। घायल हो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि बुधनी और नर्मदा पुरम के बीच स्थित नर्मदा नदी के पुल से शनिवार की रात एक ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिर गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।