जबलपुर: अयोध्या से लौट रहे तीर्थ यात्रियों से भरी टूरिस्ट गाड़ी पलटी, 7 व्यक्ति घायल

जबलपुर: अयोध्या से लौट रहे तीर्थ यात्रियों से भरी टूरिस्ट गाड़ी पलटी, 7 व्यक्ति घायल
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: अयोध्या से लौट रहे तीर्थ यात्रियों से भरी टूरिस्ट गाड़ी पलटी, 7 व्यक्ति घायल


जबलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। पनागर थाना अंतर्गत काशी तीर्थ स्थल एवं अयोध्या से पुणे जा रही यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट गाड़ी सोमवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महिलाओं- बच्चों समेत 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल में भेजा गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस क्रमांक एमएच16 सीडी 4451 अयोध्या से अहमदनगर की ओर जा रही थी। इस दौरान पनागर क्षेत्र आते ही ड्राइवर का संतुलन बस से खो गया जिससे टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों और क्षेत्रीय नागरिकों ने यात्रियों को निकालने का काम किया। सूचना मिलते ही पनागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। इस टूरिस्ट बस में लगभग 20 यात्री सवार थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story