पर्यटन ग्राम सावरवानी को बनाया जाएगा मॉडल गांवः कलेक्टर
- कलेक्टर ने होम स्टे का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा
- युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मांगे सुझाव
छिन्दवाडा, 22 मई (हि.स.)। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह बुधवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुंचे और यहां बन रहे होम स्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां बने दो नए होम स्टे का भी शुभारम्भ किया और पर्यटकों के लिए खोला। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सावरवानी को मॉडल ग्राम बनाया जाएगा, इसके लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा यहाँ के ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुँचे कलेक्टर ने यहां के सभी होम स्टे संचालकों से बातचीत की और यहाँ आ रहे पर्यटकों से मिल रहे फीडबैक को जाना। पर्यटकों के सत्कार, उन्हें दिए जाने वाले भोजन, गांव में पर्यटकों के मनोरंजन व उन्हें विजिट कराए जाने वाले स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सावरवानी में पर्यटक किस तरह अधिक दिन बिता सकते हैं, इसके बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने ग्राम में आने वाले पर्यटकों के लिए मिलेट्स उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने होम स्टे हितग्राहियों को कपिल धारा योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने सावरवानी के ग्रामीणों और युवाओं से चौपाल लगाकर भी चर्चा की और सावरवानी को स्वच्छ और मॉडल गांव बनाने के लिए सभी के विचार जाने। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम के युवाओं को उनकी क्षमता और रुचि अनुसार रोजगार से जोड़ा जाए। पर्यटन ग्राम में सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर तत्काल कार्य किए जाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल, तामिया जनपद के सीईओ संतोष कुमार मांडलिक, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, तहसीलदार तामिया, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी, सहायक यंत्री रामवती कैथवास, ब्लाक समन्वयक एसआर सावरवानी पर्यटन समिति के सभी सदस्य, क्षेत्र के इंजीनियर व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
छिंदवाड़ा के पर्यटकों को सावरवानी और देवगढ़ में 30 मई से 20 जून तक विशेष छूटः
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के पर्यटन ग्राम देवगढ़ और सावरवानी के होम स्टे में छिंदवाड़ा के पर्यटकों को विशेष छूट मिलेगी, जिसका पोस्टर आज सावरवानी में कलेक्टर सिंह ने जारी किया। छिंदवाड़ा के पर्यटकों को सावरवानी और देवगढ़ में होम स्टे में रहने पर 30 मई से 20 जून 2024 तक विशेष छूट दी जाएगी। इस छूट का उद्देश्य है कि छिंदवाड़ा के पर्यटक इसका लाभ लें और गर्मियों में यहां के पर्यटन स्थल घूम सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।