अनूपपुर: बेकाबू ऑटो पलटने से नौ लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति मेला से सवारी लेकर जमुड़ी जा रहा तेज रफ्तार रविवार देर शाम एक बिल्ली को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्साय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। सभी सवार एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई हैं।
जानकारी अनुसार रविवार की रात 8 बजे मकर संक्रांति मेला से सवारी लेकर जमुड़ी जा रहे ऑटो क्रमांक एमपी18 जेडबी 1489 जिला जेल पास सड़क पार कर रही बिल्ली को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिसमें पुरुष-महिला व बच्चों को मिलाकर 14 लोग सवार थे। इसमें 9 लोग घायल हुए हैं। घायल में बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को जिला चिकित्साय भेजा गया, जहां चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया है। वहीं ड्यूटी 5 को भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं। इसमें ऑटो चालक 32 वर्षीय नरेंद्र रौतेल निवासी जमुड़ी पैर से दिव्यांग है। जिला चिकित्साय में उपचारत 15 वर्षीय उषा कोल, 13 वर्षीय ज्योीति कोल, 60 वर्षीय दुपासया कोल, 17 वर्षीय गापली कोल एवं सरस्विती कोल कोल शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।