मंदसौर: शिवना नदी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए नपा ने डाला चुने का घोल
मंदसौर, 4 नवम्बर (हि.स.)। शिवना नदी के पानी में जब आक्सीजन की कमी हो जाती है। तो नदी में मछलियो के गरने की संभावना बढ जाती है। ऐसे में नदी के पानी में आक्सीजन की मात्रा बढाने के लिये चुना डाला जाता है, ताकि आक्सीजन की मात्रा जो कम हुई है वह बढ सकें।
नपा परिषद ने मत्स्य विभाग की इसी सलाह पर काम करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर के समीप स्थित छोटी पुलिया क्षैत्र में मछलियो को मरने से रोकने के लिये यहां जो आक्सीजन की कमी हुई है। उसे बढाने के लिये कल को शिवना नदी के पानी में कई बार चुना डाला, नपा परिषद केे द्वारा आगामी समय में जरूरत के अनुसार शिवना नदी में और भी चुना डाला जायेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने मछलियो के मरने के बाद शिवना नदी के उक्त स्थान का निरीक्षण कर नपा अधिकारियो कर्मचारियो को निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।