मंदसौरः पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे ने गला दबाकर कर दी महिला की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे ने गला दबाकर कर दी महिला की हत्या


मंदसौर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के दलोदा थाना क्षेत्र के आक्या उमा खेड़ा के निकट झाड़ियों में दो दिन पहले मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी कुलदीप पिता श्यामलाल सूर्यवंशी (20) निवासी धमनार को गिरफ्तार किया है। एसपी अनुराग सुसानिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है।

एसपी सुजानिया ने बताया कि 24 जुलाई को दलोदा थाना क्षेत्र के आक्या उमाहेड़ा गांव के निकट झाड़ियों में एक महिला का शव मिला था। मृतिका की पहचान धमनार गांव निवासी गटूबाई पति टेकचंद बलाई (45) के रूप में हुई थी। मामले में पुलिस को पता चला कि कुछ वर्ष पहले मृतिका के पड़ोस में रहने वाले शायमल्ल सूर्यवंशी की मौत 5 साल पहले शराब पीने से हो गई थी। मृतक के बेटे कुलदीप को लगता था कि गट्टीबाई ने उसके पिता को शराब में कुछ मिलाकर पिलाया था। इससे उसके पिता की मौत हुई। तभी से वह गट्टूबाई से बदला लेना चाहता था। धीरे-धीरे उसने मृतिका से दोस्ती की और घटना वाले दिन 23 जुलाई की रात मृतिका को अपनी बाइक पर बैठाकर आक्या उमाहेड़ा ले गया। यहां बेल्ट से उसने गटूबाई का गला घोंटकर हत्या कर दी और घर चला गया। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से मृतिका का मोबाइल बरामद किया है। वही वारदात के समय उपयोग में ली गई बाइक भी बरामद की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story