मंदसौर: सहस्त्रशिवलिंग मंदिर की टाइल्स गिरी, बडा हादसा टला
मंदसौर, 17 नवम्बर (हि.स.)। प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को सहस्त्रशिवलिंग मंदिर की दीवारों पर लगी 10 से 15 टाइल्स अचानक से गिर गई। हालांकि इस दौरान कोई बडा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि कोई भक्त मंदिर में मौजूद नहीं था यदि भक्तों की भीड होती तो बडा हादसा हो सकता था।
टाइल्स के इस प्रकार गिरने से मंदिर में हुए घटिया निर्माण की पोल एक बार फिर से खुल गई है। इससे पहले भी मंदिर की टाइल्स उखड गई थी लेकिन उस समय जमीन की टाइल्स निकली थी लेकिन इस बार तो मंदिर की दिवारों पर उपर लगी टाइल्स निकली जिससे बडा हादसा होते होते बच गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।