हरदा: तिलक भवन के अवैध निर्माण को सौ मजदूरों ने तोड़ा
Jul 28, 2025, 18:45 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हरदा, 28 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थानीय नगर पालिका द्वारा सोमवार को तिलक भवन के अवैध निर्माण को सुबह 7 बजे से लगभग सौ मजदूरों द्वारा तिलक भवन की तीसरी मंजिल और दो दुकानों को तोड़ा गया।
नगरपालिका अधिकारी कमलेश पाटीदारच तहसीलदर राजेंद्र पवार एवं पुलिस की मौजूदगी में बारिश में भी यह अवैध निर्माण को हटाया गया। सनद रहे कि तिलक भवन नियम विरुद्ध बनी तीसरी मंजिल के लिए एक दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी कि वह अपनी दुकान खाली कर दें यदि वह दुकान नहीं खाली करते हैं तो उनके नुकसान के भरपाई के जिम्मेदार वह खुद होंगे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani

