टीकमगढ़ः आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
टीकमगढ़ः आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत


टीकमगढ़, 14 जून (हि.स.)। टीकमगढ़ जिले में शनिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शाम करीब छह बजे आंधी-तूफान के दौरान हुआ। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में 40 साल की विमला केवट खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं।

दूसरी घटना मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के मस्तापुर गांव में हुई। यहां 42 साल के बहादुर लोधी भी खेत में काम कर रहे थे। वे भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों घायलों को रात करीब 7:30 बजे जिला अस्पताल लाया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला ने बताया कि सुबह दोनों का पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

नगर परिषद लिधौरा में बरगद का पेड़ गिरा

नगर परिषद लिधौरा में शनिवार शाम को आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला। वार्ड नंबर 7 स्थित बगिया के हनुमान मंदिर के पास खड़ा 200 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ तूफान की चपेट में आकर गिर गया। पेड़ की शाखाएं चारों तरफ बिखर गईं। लेकिन करीब 100 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर सुरक्षित रहा। स्थानीय निवासी रघुवीर सहाय पस्तोर ने बताया कि नगर के पूर्वजों ने इसी बरगद के नीचे मंदिर का निर्माण करवाया था।

मंदिर के पुजारी रवि पाठक ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले ही भिक्षाटन करने वाले लोग बारिश के कारण वहां से चले गए थे। आमतौर पर पेड़ के नीचे पशु भी विश्राम करते हैं, लेकिन हादसे के समय वहां कोई नहीं था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।

हरदा जिले में बिजली गिरने से मजदूर की मौत

इधर, हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम पोखरनी निवासी ललित कौशल (28) के रूप में हुई है। ललित ग्राम सोमगांव खुर्द में एक खेत पर कुआं खोदने का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान ललित पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के बाद उसे तुरंत खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक के पिता का नाम मदनलाल कौशल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story