अंग्रेजी नववर्ष पर कड़ी सुरक्षा करें: डीआईजी भसीन

WhatsApp Channel Join Now
अंग्रेजी नववर्ष पर कड़ी सुरक्षा करें: डीआईजी भसीन


उज्जैन, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अंग्रेजी नववर्ष पर होनेवाले हुड़दंग को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा तैयारियों को लेकर शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी नवनीत भसीन ने समीक्षा बैठक ली। बैठक मेें एसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी, सीएसपी,शहर और देहात के सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी शामिल हुए। देहात के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

डीआईजी भसीन ने स्पष्ट कहा कि नववर्ष की भीड़ और हुड़दंग पर विशेष नजर रखें। संवेदनशील, भीड़भाड़ और पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की मजबूत तैनाती करें। पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने और जरूरत पडऩे पर फिक्स पिकेट लगाने के निर्देश दिए। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल और मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था और एंटी-सैबोटाज चेकिंग अनिवार्य रूप से करने को कहा। मॉल और बड़े प्रतिष्ठानों में विशेष चौकसी बरतने को कहा।

ब्रीथ एनालाइजर से करें जांच

निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को चुस्त करते हुए ब्रीथ एनालाइजर से नशे में वाहन चलाने वालों की सघन जांच की जाए। तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करें। शराब पीकर हंगामा करने या अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों पर साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई करें।

छात्रावासों में विद्यार्थियों से करें संवाद

नदी, डैम व पिकनिक स्थलों के लिए भी सुरक्षा बढ़ाई जाए। वहां पुलिस बल के साथ मोटर बोट, गोताखोर और जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाएं। छात्रावासों में जाकर विद्यार्थियों और स्टाफ को कानून पालन की समझाइश दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story