अनूपपुर: जिला मुख्यालय के बरीब पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जिला मुख्यालय के बरीब पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत


अनूपपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के पास बाघ की आहट से प्रशासन चौकन्ना् हो गया हैं। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सकरा में बुधवार की शाम एक बाघ के विचरण करने की जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई हैं। जानकारी पर वनविभाग नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को रात होने पर सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही प्रशासन द्वारा ग्राम में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी अनुसार बुधवार की शाम ग्राम पंचायत सकरा में शंकर मंदिर के पीछे एक वृद्ध मवेशी चरा रहा था तभी एक जंगली जानवर को अचानक मवेशियों के समीप आता देखकर हो-हल्ला किया जिसकी आवाज सुन कर परिवारजनों के आने से हो-हल्ला करने पर जंगली जानवर नाला की ओर उतर गया इसके बाद ग्राम पंचायत सकरा के साथ जमुडी में जंगली जानवर के विचरण से कुत्तों की भौंकने के कारण ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी रही। वहीं रात में एक ग्रामीण ने जंगली जानवर को अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य मार्ग के किनारे चलते देखा।

गुरुवार की सुबह परसवार गांव में एक बालक ने बड़े जानवर को देखते हुए सूचना दिए जाने पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला प्रशासन आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्वयं एवं मवेशियों को रखे जाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story