छिंदवाड़ा: कुंए में गिरा बाघ, काफी देर तक तैरने के बाद थककर डूबने से मौत
छिंदवाड़ा, 17 दिसंबर (हि.स.)। छिंदवाड़ा जिले में रविवार सुबह कुएं में गिरने से बाघ की मौत हो गई। कुंए में डूबने के बाद बाघ काफी देर तक जान बचाने की कोशिश में तैरता रहा लेकिन आखिर में थककर डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी अनुसार मामला जिले के पांढुर्णा विकासखंड में बड़चिचोली के जूनापानी गांव का है। किसान जब्बार खान रविवार सुबह अपने खेत में पानी लगाने के लिए कुएं की मोटर चालू करने पहुंचे। तभी उन्होंने देखा कि कुंए के अंदर एक बाघ छटपटा रहा है। उसने फॉरेस्ट टीम को इसकी जानकारी दी। जूनापानी मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र बॉर्ड पर है। ऐसे में सूचना मिलने पर दोनों राज्यों की टीम मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह काफी देर से तैरते हुए थक चुका था। वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कुएं से बाहर निकाला, हालांकि किसानों ने इसका एक वीडियो बनाया है, जिसमें बाघ कुएं में जान बचाने की मशक्कत करता दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन काफी देर बाद टीम पहुंची जिससे उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।