मप्रः पेंच टाइगर रिजर्व से नर बाघ शावक को वन विहार भोपाल लाया गया

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः पेंच टाइगर रिजर्व से नर बाघ शावक को वन विहार भोपाल लाया गया


भोपाल, 25 अगस्त (हि.स.)। पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी से एक नर बाघ शावक को प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी के निर्देश पर गत दिवस भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार लाया गया है। बाघ शावकी उम्र 17-18 माह है और वह वर्तमान में शावक बाहय रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि बाघ शावक ने रविवार को भोजन किया एवं विष्टा भी की है। शीघ्र ही उसका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण वन विहार के वरिष्ठ पशु चिकित्सक द्वारा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बाघ शावक पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी परिक्षेत्र में दिखने वाली बाघिन पीएन-04 के तीन शावकों में से एक है। जिसे कमजोर होने के कारण बाघिन मां बार-बार खुद से अलग कर देती थी। जिसका इलाज पेंच टाइगर रिजर्व (सिवनी) के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक अखिलेश मिश्रा द्वारा तीन अवसरों पर किया गया। विगत दिनों यह शावक कमजोर होने एवं मां द्वारा अलग कर दिए जाने पर भोजन की तलाश में वन क्षेत्र से बाहर आ गया था। शिकार करने में असमर्थ होने के कारण एवं मानव जीवन की सुरक्षा के लिये बाघ शावक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल लाने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story