भोपाल: इटारसी स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट चैकिंग अभियान
भोपाल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। रेल मंडल के इटारसी स्टेशन पर मंगलवार को किला बंदी टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चैकिंग पर्यवेक्षकों की निगरानी में 17 टिकट चैकिंग स्टाफ के सहयोग से स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन के बाहर न जा सकें। यह अभियान लगभग 8 घंटे तक चला।
मंडल कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक चलाये गए इस किला बन्दी टिकट चैकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 21 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 62 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 35,450/- बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 61 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 25,830/- बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया गया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई। इस प्रकार अभियान के दौरान बिना टिकट एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े गए कुल 123 मामलों से कुल रुपये 61,280/ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

