जबलपुर : नशे की हालत और वर्दी के अहंकार में चूर टीआई ने फोड़े गाड़ियों के कांच
जबलपुर, 21 मई (हि.स.)। गोराबाजार थाना अंतर्गत आकाश एंक्लेव सोसाइटी में रहने वाले लोगों की कारों के कांच रात में फोड़ दिए गए। यह कांच किसी गुंडे बदमाश ने नहीं बल्कि जबलपुर के गोरा बाजार थाना के पूर्व थाना प्रभारी जो इस समय छिंदवाड़ा चौरई में पदस्थ हैं संजय भलावी ने फोड़े हैं, और वह भी भरपूर नशे की हालत में।
चौकी के पुलिस वाले और कॉलोनी निवासी उनकी इस हरकत पर उन्हें रोकने का प्रयास करते रहे परंतु वर्दी के अहंकार और नशे में चूर थाना प्रभारी ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने एक के बाद एक जितनी कारें खड़ी थीं सबके कांच तोड़ दिए। इतना ही नहीं उसने सबको धमकाया कि मैं थाना प्रभारी हूं जिसको जो बिगाडना बिगाड़ ले। इसके बाद किसी तरह स्थानीय पुलिस जो की मौके पर पहुंच गई थी, ने नशेड़ी थाना प्रभारी को समझाया परंतु वर्दी को बदनाम करने पर आमादा संजय भलावी ने किसी की नहीं सुनी।
कॉलोनी निवासी मोहन सिंह राजपूत ने बताया की संजय भलावी जो की थाना प्रभारी है ने हम सभी से गाली गलौज की एवं जितने निवासी हैं सभी की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से इस पर कार्रवाई की मांग की है। यह तो मौका नशे की हालत में तोड़फोड़ और अभद्रता का है वहीं शहर के उपनगरीय इलाके की एक चौकी में तो एक एएसआई स्तर के पुलिसकर्मी ने अवैध शराब की बिक्री की शिकायत करने आए पीड़ित से यहां तक कह दिया कि यह शराब तो सरकार बिकवाती है जाकर सरकार से बोलो। बहरहाल शहर में इस तरह के पुलिसिया व्यवहार अब चर्चा में है। कम्युनिटी पुलिसिंग का दावा करने वाले वरिष्ठ अधिकारी किये गये इन व्यवहारों की जमीनी हकीकत से रूबरू क्यों नहीं होते।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।