छतरपुरः ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत

छतरपुरः ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुरः ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत


छतरपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, पन्ना निवासी तीन युवक लक्ष्मण कुशवाह (25), नीरज रैकवार (17) और सुनील रैकवार (25) सोमवार की रात स्कूटी पर सवार होकर छतरपुर से पन्ना जा रहे थे। इसी दौरान टोरिया की टेक के पास रात करीब डेढ़ बजे एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि हादसे में घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों ही युवक स्कूटी से पन्ना जा रहे थे। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Share this story