राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत
राजगढ़, 23 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर पचोर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर ग्राम भोजपुरिया पुल के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम भोजपुरिया पुल के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अनिल (25) पुत्र भागीरथ विश्वकर्मा निवासी बनानिया, मधुसूदन (50)पुत्र शिवप्रसाद कारपेंटर निवासी हबीबपुरा और गोपाल(50) पुत्र गंगाधर विश्वकर्मा निवासी चाठा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पतला पहुंचाए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।