भोपाल: इंदौर रोड पर आपस में टकराए तीन वाहन, दो की मौत, 7 घायल
भोपाल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भोपाल-इंदौर रोड पर सोमवार रात तीन वाहनों की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर रोड पर मेंटल हॉस्पिटल के नजदीक सेकड़ाखेड़ी जोड़ पर रात करीब 12 बजे दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना के बाद भोपाल की ओर जा रही एक ट्रैवलर गाड़ी भी इन दोनों ट्रकों से जाकर टकरा गई। इस संबंध में शासकीय जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक एएस धाकड़ ने बताया कि इस सड़क हादसे के घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जबकि 7 लोग सड़क हादसे में घायल हुए हैं। इस भीषण सड़क हादसे के बाद भोपाल-इंदौर हाईवे लगभग 2 घंटे तक जाम रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।