मुरैनाः रपटा पार करते समय ट्रैक्टर के साथ बहे तीन लोग, एक को बचाया, दो की तलाश जारी

WhatsApp Channel Join Now
मुरैनाः रपटा पार करते समय ट्रैक्टर के साथ बहे तीन लोग, एक को बचाया, दो की तलाश जारी


मुरैना, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले के कैलारस क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेड़ाकलां में शुक्रवार को उफनती नदी के रपटे को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत तीन लोग नाले में गिर गए। हालांकि, एक को तो आसपास के लोगों ने बचा लिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दो लोग नाले में बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कैलारस तहसील के खेड़ाकला गांव के पास झुण्डपुरा के रास्ते पर बरसाती नाला भी उफान पर चल रहा है और रपटे के ऊपर से पांच से छह फीट पानी तेजी से बह रहा है। इसी रपटे से शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर तीन लोग नदी पार कर रहे थे। रपटे के ऊपर तेज बहाव में ट्रैक्टर के साथ तीनों लोग बहने लगे। इसी दौरान रपटे के आसपास खड़े लोगों ने एक को तो बचा लिया है। लेकिन दो लोग पानी के साथ बह गए हैं। दोनों ग्रामीणों की तलाश की जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व प्रशासन के अफसर पहुंच गए हैं और दोनों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story