मप्रः विदिशा-निवाड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच लोग झुलसे

मप्रः विदिशा-निवाड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच लोग झुलसे
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः विदिशा-निवाड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच लोग झुलसे


भोपाल, 27 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद अधिकांश इलाकों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार को सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से निवाड़ी और विदिशा जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदेरी टोरिया में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग झुलस गए। सभी को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया, जहां हरभजन केवट और अजुद्दी कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं, हरिदयाल, सुनीता, फुलिया और भूमानी दास केवट का इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त सभी खेतों में काम कर रहे थे। वहीं, निवाड़ी जिले के लड़ेसरा गांव में अनूप यादव के मकान पर बिजली गिरने से छत में दरारें आ गईं।

वहीं, विदिशा जिले के ग्राम हाटखेड़ा में खेत में बुधवार की रात तेज बारिश के दौरान एक पेड़ पर बिजली गिर गई। पेड़ के नीचे खड़े बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग का नाती झुलस गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बुधवार देर रात विदिशा में भी तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भरा गया। नालियों की गंदगी सड़कों पर बहने से लोग परेशान हुए। मोहन गिरी, बरईपुरा, नीमताल, बक्सरिया, डंडापुरा गल्लामंडी गेट, नंदीपुर सहित शहर के कई इलाकों में घरों और दुकानों में लोग सामान खराब होने से बचाने की कोशिश करते रहे।

इधर, भिंड में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे तेज बारिश हुई। पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर ब्लॉक ए और बी में जल भराव हो गया। बाइपास रोड पर शास्त्री चौराहे से लेकर सीता नगर तक शास्त्री नगर की हर गली पानी से लबालब है। शास्त्री तिराहे से भारौली तिराहे की ओर ट्रेंड्स शोरूम के आगे का चबूतरा धंसकर नाले में गिर गया। नाला ब्लॉक होने से पानी आसपास के घरों में घुस गया। पुलिस लाइन में भी पानी भरा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story