मप्रः सीधी में करंट लगने से तीन लोगों की मौत
भोपाल, 18 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी में मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोगा में रविवार सुबह तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार तीन युवक प्रशांत केवट, नर्मदा केवट और अनिल कुमार पक्षी पकड़ने के लिए जंगल गए थे। यहां शिकारियों ने जंगली जानवरों के लिए करंट का तार लगाया था। तीनों युवक जंगली जानवरों के लिए बिछाए गए तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।