बुरहानपुरः भावसा डैम में पेड़ पर फंसे पांच में से तीन बंदरों को सुरक्षित बाहर निकाला

बुरहानपुरः भावसा डैम में पेड़ पर फंसे पांच में से तीन बंदरों को सुरक्षित बाहर निकाला
WhatsApp Channel Join Now
बुरहानपुरः भावसा डैम में पेड़ पर फंसे पांच में से तीन बंदरों को सुरक्षित बाहर निकाला


बुरहानपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले के ग्राम भावसा स्थित डैम के डूब क्षेत्र स्थित इमली के पेड़ पर बीते साढ़े चार माह से जिंदगी की जंग लड़ रहे पांच बंदरों को बाहर निकालने में वन अमले को आधी सफलता मिल गई है। बुधवार को पांच में तीन बंदरों को सुरक्षित बाहर निकल गया है। इसके लिए वन विभाग ने मोटी लकड़ी और रस्सी का पानी में तैरने वाला सीढ़ीनुमा पुल बनाया था। इसे पेड़ के पास से बांध के किनारे तक पहुंचाया गया। साथ ही पेड़ के नीचे चार बड़े ट्यूब पर लकड़ी रखकर मचान भी बनाया गया, ताकि वानर पेड़ से नीचे उतर सकें। शेष दो वानरों को बाहर निकालने के लिए गुरुवार सुबह से वन अमला फिर अभियान चलाएगा।

गौरतलब है कि बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर वन क्षेत्र ग्राम भावसा में एक डैम का निर्माण किया गया है। इस डैम में बारिश के मौसम में तेज बरसात के कारण अचानक पानी भर गया। यहां लगे इमली के पेड़ पर कुछ बंदर वहीं बैठे रहे और पेड़ के चारों तरफ पानी भर गया। इस पेड़ पर लगभग 50 बंदर फंस गए थे। पेड़ पर फंसे बंदरों ने शुरुआत में जैसे-तैसे पेड़ की पत्तियां खाकर गुजारा कर लिया, लेकिन भूख के कारण धीरे-धीरे बंदरों की मौत होती गई। यहां फंसे 50 बदरों में से बीते चार माह में 45 बंदरों की मौत हो चुकी है। अब सिर्फ पांच बंदर शेष बचे हैं, जिनमें से तीन बंदरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक रात अचानक डैम में पानी भर गया। उस दौरान डैम के बीच लगे पेड़ पर बंदर फंसे रह गए थे। कई बंदरों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों के चिल्लाने से पता चला कि पेड़ पर फंसे हुए हैं। इसके बाद हमने तैराक बुलाकर उन्हें निकालने की कोशिश की, पर नहीं निकाल पाए। इसके बाद उन्हें खाना देना शुरू कर दिया। वहां फंसे-फंसे बंदर गुस्सेल हो गए। ऐसे में उनको खाना पहुंचाने के दौरान हमला करने का डर बना रहता था, लेकिन दो दिन दिन पहले वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी और उन्हें बचाने के प्रयास शुरू कर दिए।

उप वन मंडलाधिकारी अजय सागर ने बताया कि पेड़ पर फंसे पांच बंदरों में तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया है। शेष दो को बचाने के लिए गुरुवार को पुनः रेस्क्यू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story