मंडलाः मतगणना स्थल पर तीन स्तर पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
मंडला, 28 मई (हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले की बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मंगलवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्रत्येक कमरों में कूलर, पंखें एवं एक्जास्ट फेन की व्यवस्था करें। सभी कक्षों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बिजली की आपूर्ति निर्बाध रखना सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल पर अस्थाई अस्पताल बनाएं जिसमें आवश्यक दवाईयों सहित चिकित्सकों की ड्यूटी लगाएं।
उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में गणना अधिकारी तथा अभिकर्ताओं के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था करें। उन्होंने ईव्हीएम लाने ले जाने के मार्ग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं गणना अधिकारियों की सुविधा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में संकेतक लगाएं। मतगणना कक्ष में भी आवश्यक सूचनाएं अंकित करें। साथ ही राउंडवार परिणाम अंकित करने के लिए समुचित बोर्ड की व्यवस्था करें। मीडिया सेंटर में टेलीविजन लगाएं। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक परिसर के गेट, गणना कक्ष, ईव्हीएम, पार्किंग सहित अन्य स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।