खरगोनः टायर फैक्ट्री में भाप से झुलसे तीन मजदूर, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

खरगोनः टायर फैक्ट्री में भाप से झुलसे तीन मजदूर, गंभीर हालत में इंदौर रेफर
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः टायर फैक्ट्री में भाप से झुलसे तीन मजदूर, गंभीर हालत में इंदौर रेफर


खरगोनः टायर फैक्ट्री में भाप से झुलसे तीन मजदूर, गंभीर हालत में इंदौर रेफर


खरगोन, 5 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर खलटांका पुलिस चौकी के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी स्थित श्री गणपति इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में रविवार को बायलर की भांप निकलने से तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। तीनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के नाम 30 वर्षीय मजदूर मीठूराम पुत्र कैलाश निवासी खार जिला खरगोन, 22 वर्षीय अजय पुत्र मोतीराम निवासी खार व 45 वर्षीय सुमेर पुत्र मालसिंह निवासी निमरानी बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, तीनों मजदूर रोज की तरह रविवार को फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे। बायलर मशीन से काम करने के दौरान भांप निकलने की वजह वह बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें आनन फानन में, धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर इंदौर के लिए रेफर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story