मप्रः गुना में तीन ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः गुना में तीन ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल


गुना, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 46 पर बुधवार तड़के फ्लाइओवसर एक के बाद एक तीन ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा म्याना कस्बे के पास फ्लाईओवर पर हुआ। यहां एक रेत से भरा डंपर खराबी आ जाने के कारण म्याना पुल पर खड़ा था। बुधवार तड़के करीब चार बजे पीछे से एक कंटेनर आकर उससे टकरा गया। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं क्लीनर घायल हो गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। राहत के लिए 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया। पुलिस और 108 एंबुलेंस कर्मचारी राहत कार्य में जुटे थे और मृत व्यक्ति का शव और घायल को निकाल ही रहे थे, तभी एक तीसरा ट्रक आकर पहले दोनों ट्रकों में भिड़ गया। इससे उक्त ट्रक के चालक और क्लीनर भी घायल हो गए।

हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और 108 एंबुलेंस का राहत दल पहले से मौजूद था। गनीमत रही कि राहत दल सड़क के दूसरी तरफ था, जिससे वह लोग दुर्घटना की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद मौके पर क्रेन मंगवाकर ट्रकों को अलग करवा कर सड़क किनारे किया गया। वहीं कंटेनर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि मृतक और घायलों की पहचान कर उनके स्वजनों को खबर की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story