राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सास-बहू सहित तीन घायल

राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सास-बहू सहित तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सास-बहू सहित तीन घायल


राजगढ़,17 मई(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में ग्राम सेमलीखेड़ी जोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सास-बहू और उसका बेटा घायल हो गया, जिसमें सास को गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम सेमलीखेड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एचआर 55 एजी 7557 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सास शांतिबाई, बहू कमलाबाई और बेटा मोहन धोबी निवासी बैरागढ़ भोपाल घायल हो गए। बताया गया कि हादसे में गंभीर रुप से घायल शांतिबाई का एक हाथ कट गया, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story