मंदसौरः तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत


मंदसौर, 1 सितंबर (हि.स.)। जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया विजय में रविवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू प्रारंभ किया गया। गोताखोरों ने दो घंटे बाद बच्चों के शव निकाले। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम देवरिया विजय के तीन बच्चे रविवार को दोपहर में तालाब पर नहाने पहुंचे थे। जब शाम तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तीनों बच्चों के कपड़े और जूते तालाब किनारे मिले। सूचना मिलने पर एएसपी हेमलता कुरील, एसडीओपी निकिता सिंह, सुवासरा थाना टीआई कमलेश प्रजापति, तहसीलदार, सहित अधिकारी व विधायक हरदीप सिंह डंग मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही बसई से गोताखोरों को भी बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया। शव नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने कहा कि तालाब की पाल तोड़कर पानी खाली किया जाए। इसके लिए जेसीबी को भी बुलाया गया था। हालांकि, गोताखोरों ने दो घंटे बाद तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए।

एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि मृतकों की पहचान आदेश (12) पुत्र मुकेश सूर्यवंशी, अनमोल (23) पुत्र बालू उर्फ बालाराम सूर्यवंशी और महेश (12) पुत्र ईश्वरलाल सूर्यवंशी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुवासरा के शासकीय अस्पताल भेज दिया है और प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की योजना के अनुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

शिप्रा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, मंत्री सिलावट ने जताया शोक

वहीं, इंदौर जिले के शिप्रा थाना अन्तर्गत ग्राम पलासिया में रविवार को दो बच्चों की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गहरा शोक जताया है और दुखी परिवार को आश्वस्त किया है कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। मंत्री सिलावट ने बताया कि दोनों पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता शासन द्वारा दी जाएगी।

बताया गया कि ग्राम पलासिया निवासी सूरज (16) पुत्र नाथू लाल और महेश (17) पुत्र दिनेश रविवार को नदी में नहाने के लिए गये थे। उनके जूते-चप्पल नदी के बाहर मिलने पर घटना की पता चला। एसडीएम अजित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बच्चों के शव मिल गये हैं। मंत्री सिलावट के निर्देश पर पीड़ित परिवार को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story