अनूपपुर: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन भैंसों की मृत्यु
अनूपपुर, 18 मार्च (हि.स.)। बदलते मौसम के अनुसार विगत दो दिनों से अनूपपुर जिले में वर्षा होने के साथ तेज हवा चलने आकाशीय बिजली के चमकने एवं गिरने से चपेट में आने पर अनूपपुर तहसील के कांसा एवं कर्राटोला में तीन पालतू मवेशियों की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय अनूपपुर स्थित कांसा एवं कर्राटोला में तीन भैसो की आकाशीय बिजली गिरने स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सोमवार की दोपहर तहसील अनूपपुर के कर्राटोला गांव के बाहर बगीचे के पास चर रही थी कि अचानक आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अमर सिंह की दो भैंसे उसके चपेट में आने पर मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी घटना अनूपपुर तहसील के ही गांव कांसा में रविवार की रात अचानक तेज आधी, पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से भानू यादव के घर की गौशाला में बंधी भैस चपेट में आने से स्थल पर ही मृत्यु हो गई। दोनों घटनाओं पर पुलिस, प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु मालिकों की सूचना पर कार्यवाही की हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।