जबलपुर : तीन बड़े अस्पताल और खंडेलवाल फर्नीचर के बेसमेंट एरिया सील, नगर निगम की कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : तीन बड़े अस्पताल और खंडेलवाल फर्नीचर के बेसमेंट एरिया सील, नगर निगम की कार्यवाही


जबलपुर : तीन बड़े अस्पताल और खंडेलवाल फर्नीचर के बेसमेंट एरिया सील, नगर निगम की कार्यवाही


जबलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के बेसमेंट में हुई घटना को लेकर शहर में प्रशासन ने सभी बेसमेंट को लेकर कार्रवाई करना शुरू कर दी है । इसी तारतम्य में जबलपुर नगर निगम ने बेसमेंट में पार्किंग की जगह बताकर कमर्शियल उपयोग करने वाले महाकौशल अस्पताल,आशीष अस्पताल और खंडेलवाल फर्नीचर पर कार्रवाई करते हुए बेसमेंट एरिया सील कर दिया है । इसके साथ ही शहर के अन्य ऐसे बड़े भवन जिनके बेसमेंट में कमर्शियल उपयोग हो रहा है उनमें उनकी सूची बनाकर कार्यवाही करने का मन नगरनिगम ने बना लिया है।

नगरनिगम ने ऐसे पार्किंग एरिया को चिन्हित किया है जहां पर बड़े-बड़े दुकानदारों ने कमर्शियल उपयोग शुरू किया है । आज कारवाई के लिए नगरनिगम का अमला इन भवनों में पहुंचा तो वहां पर फैली अवस्थाओं को देखते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए। अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए तीनों भवनों के बेसमेंट को सील कर दिया है। दल के प्रभारी ने बताया कि यह कार्यवाही प्रतिदिन निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story