छतरपुर : युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

छतरपुर : युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार


भोपाल, 26 जून (हि.स.)। छतरपुर में एक युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस ने एक कट्टा व अन्य धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों पर हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, आईटी एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपितों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक से मारपीट करना स्वीकार किया। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

दरअसल, छतरपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलादेवी मार्ग पर पुलिया के नजदीक एक युवक को तीन युवकों ने रोका। उसे कट्टा दिखाकर निर्वस्त्र कर दो युवकों ने पीटा। पूरे घटनाक्रम का एक युवक द्वारा वीडियो बनाया गया। इसके बाद घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही पु़लिस ने आरोपियों की पहचान कर आरोपित देवा ठाकुर, लक्की घोषी व अन्नू घोषी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक कट्टा व अन्य धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ/राजू/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story