मप्रः बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


भोपाल, 16 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शनिवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि घटना बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र की है। तीन आरोपियों ने पालतू कुत्तों का उपयोग कर चीतल का शिकार कर उसका माँस ले गये। मुखबिरों की सूचना पर तीन आरोपियों रामलाल बैगा, कमलेश बैगा, छोटेलाल लोनी निवासी ग्राम उमरिया बकेली को चीतल के माँस के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध पार्क प्रबंधन ने वन्य-प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story