जबलपुर डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच


जबलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। एयरपोर्ट और विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देश भर में मिल रही है। इसी कड़ी में बुधधार काे अब जबलपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को प्राथमिकता से देख रही हैं। एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

धमकी मिलने के बाद डुमना एयरपोर्ट परिसर की बारीकी से जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस समय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा बनाए हुए हैं और अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में देश की विभिन्न एयरलाइंस को लगभग 90 ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। जिससे हवाई सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइंस पर भारी दबाव बढ़ा है। इन धमकियों के कारण विमानों की जल्द से जल्द लैंडिंग कराकर गहन जांच की जा रही है, जिसके चलते एयरलाइंस को अब तक करीब 427 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। ये धमकियों एयरलाइंस के लिए भारी आर्थिक नुकसान का कारण बन रही हैं। बहरहाल जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की सघन जांच की गई , जिसके बाद किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध नही मिली। जिसके चलते बम होने की सूचना फर्जी निकली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story