जबलपुर: कारगिल दिवस पर पावन खिंड दौड़ में दौड़े शहर के हजारो स्कूली बच्चे
जबलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। महाकोशल क्रीड़ा भारती के संयोजन में पावनखिंड दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कारगिल दिवस भी मनाया गया। इस आयोजन में जहां एक ओर कारगिल के वीर बहादुरों का स्मरण किया गया, वहीं दूसरी तरफ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर इस पावन खिंड दौड़ की शुरुआत हुई ।
यह दौड़ सिविक सेंटर से प्रारंभ होकर शास्त्रीब्रिज मॉडल रोड होते हुए मदनमहल थाने स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर सम्पन्न हुई। इस आयोजन में क्रीड़ा भारती के सभी पदाधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों से आए सैकड़ों धावक बच्चे शामिल थे। बच्चों के साथ स्कूलों के शिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी इसमें शामिल हुए। इस दौड़ में शिवाजी एवं बाजीराव देशपांडे का वेश धरे युवक भी साथ चल रहे थे। इस दौड़ में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू विधायक अभिलाष पांडे, अशोक रोहानी, रिंकु बिज, जितेंद्र जामदार, अनंत डीके,भीष्म सिंह,अजय शुक्ला,मनोज सिंह,विवेक शुक्ला,प्रकाश विस्पुते,सुधीर नायक,महेश सोनी,मनोज कुशवाहा, सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।