जबलपुर : हजारों लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया

जबलपुर : हजारों लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : हजारों लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया


जबलपुर , 22 मई (हि.स.)। पुलिस द्वारा शहर के 36 स्थान में बीते वर्षों में जप्त की गई अवैध देसी विदेशी शराब को खमरिया क्षेत्र के लोहकारी गांव में विनष्टीकरण के लिए ले जाया गया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार हजारों लीटर के स्टॉक के रूप में रखी यह अवैध शराब आबकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीण क्षेत्र लोहकारी में विनष्टीकरण कर दी गई। सभी शराब की बोतलों को मैदान में रखकर जेसीबी से नष्ट करते हुए उन्हें जमीन में दबा दिया। एक बड़े गड्ढे की शक्ल में सभी बोतलों को रखकर उसको समतल किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर के थानों में जप्त की गई अवैध देशी व विदेशी शराब को समय-समय पर पुलिस द्वारा प्रशासन की मदद से विनष्टीकरण किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story