मप्र विस चुनावः एक-दूसरे को गाली देने वाले आज एकजुट हो रहे हैं- विजयवर्गीय

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः एक-दूसरे को गाली देने वाले आज एकजुट हो रहे हैं- विजयवर्गीय


- पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने मुंगावली के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर सभा को किया संबोधित

अशोकनगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा भारतीय सनातन की रक्षा, संस्कार और देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभा रही है। जो पार्टियां एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं की हत्या करती है। एक-दूसरे को गाली देते हैं, लेकिन भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने का दिखावा करते हैं। इनकी कथनी और करनी में इनके संस्कार साफ जाहिर हो रहे हैं। ये सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के हितों का उनकी जरूरतों का ध्यान रखती है।

मोदी राज में देश की संस्कृति और सभ्यता का दीदार

विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री कन्यादान, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी कई योजनाएं लेकर आएं हैं। यह ऐसी योजनाएं जो लाखों लोगों की जिंदगी संवारने का काम कर रही हैं। पहले की सरकारों के समय विदेशी मेहमानों को ताजमहल दिखाने ले जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में देश की संस्कृति और सभ्यता के दीदार करने अब विदेशी मेहमान गंगा आरती और गुजरात रिवर फ्रंट जैसे स्थान देखना चाहते हैं। महाकाल लोक घूमना चाहते हैं यही हैं भाजपा के कार्य है।

भारत के टुकड़े करने वालों के साथ कांग्रेस

उन्होंने कहा कि भारत के टुकड़े करने वालों के साथ कांग्रेस और उसके साथी खडे़ हैं। हम बाहरी दुश्मन से तो लड़ सकते हैं, लेकिन देश के अंदर बैठे दुश्मनों से केवल आपके वोट की ताकत से ही निपट सकते हैं।

यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं

उन्होंने कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है, यह ऐसे वक्त में हो रहा है जब कांग्रेस पार्टी गठबंधन बनाकर मोदी और भाजपा को समाप्त करना चाहती है।

इस मौके पर पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि एक-एक पोलिंग बूथ जिताने का संकल्प लेकर काम करें। जो कार्यकर्ता पोलिंग बूथ जिताने की ठान लेता है तो फिर वहां के प्रत्याशी को कोई हरा नहीं सकता।

कार्यक्रम में सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केपी यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी, अशोकनगर नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया, मुंगावली विधानसभा संयोजक नरेश ग्वाल, मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, बलवीर यादव, रामबाबू दुबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story