राजगढ़ः आपके प्रेम का प्रतिफल है यह जीत-नारायणसिंह पंवार

राजगढ़ः आपके प्रेम का प्रतिफल है यह जीत-नारायणसिंह पंवार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः आपके प्रेम का प्रतिफल है यह जीत-नारायणसिंह पंवार


राजगढ़,8 दिसम्बर (हि.स.)। नवनिर्वाचित विधायक नारायणसिंह पंवार शुक्रवार को आभार जुलूस के माध्यम से नगरवासियों व मतदाताओं से मिले और आभार व्यक्त किया। आभार जुलूस विधायक निवास से शुरु हुआ जो नगर के एबी रोड़, अम्बेडकर चैराहा, पीपल चैराहा, दीनदयाल चैराहा, मुल्तानपुरा, अंजनीलाल धाम रोड़, इंदौर नाका, हाथीखाना, पिंजारा गली, सुठालिया रोड़, मातामंड मौहल्ला सहित अन्य जगहों से होकर सुभाष चैक पहुंचा, जहां आभार सभा आयोजित की गई।

नवनिर्वाचित विधायक पंवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के अथाह प्रेम और स्नेह का आभारी हूं, आपके प्रेम और आशीर्वाद का कर्ज नगर का संपूर्ण विकास करके चुकाउंगा, नगर में आप और हम विकास की नई इबारत लिखेंगे और नगर को सर्वसुविधायुक्त विकसित करेंगे। आभार जुलूस के दौरान कार्यकर्ता सहित आमजन ने आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर सत्कार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story