छिंदवाडा को परिवारवाद की बेड़ियों से मुक्त कराने का है यह चुनावः डॉ. मोहन यादव

छिंदवाडा को परिवारवाद की बेड़ियों से मुक्त कराने का है यह चुनावः डॉ. मोहन यादव
WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाडा को परिवारवाद की बेड़ियों से मुक्त कराने का है यह चुनावः डॉ. मोहन यादव


छिंदवाड़ा, 12 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में विकास के कार्यों की कोई कमी नहीं आएगी। भाजपा की प्रदेश सरकार हमारे केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में विकास के कई रिकार्ड बना रही है। अब हमारे बीच एक नया रिकार्ड भी बन रहा है जो छिंदवाड़ा के अपने स्वाभिमान का रिकार्ड है। यह चुनाव छिंदवाडा को परिवारवाद की बेड़ियों से मुक्त कराने का है। आज देश पूरी तरह से मोदीमय और कमलमय बना हुआ है। छिंदवाड़ा में भी इस बार ये टीका कमल के टीके में बदल रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में भाजपा ने तय किया है कि इस बार आपकी और हमारी एक ही लड़ाई है कि अब तक छिंदवाड़ा के बेटे को सांसद क्यों नहीं बनने दिया गया। छिंदवाड़ा में आज तक जितने सांसद बने, वे बाहर के बने। इस बार हमारी इस लड़ाई में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी समय देकर यह सिद्ध किया है कि वे प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के साथ में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में छिंदवाड़ा के अंदर बड़ा एयरपोर्ट, बड़ा कारखाना खोला जाएगा। सतपुड़ा रिजर्व का एक गलियारा बनाकर यहां पर पर्यटन की संभावनाएं पैदा की जाएंगी। विकास के लिए जो भी जरूरी होगा सब कुछ देंगे। कमलनाथ कहते हैं कि वे 45 सालों से तपस्या कर रहे हैं, लेकिन वे तपस्या नहीं समस्या बन गए हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा को केवल एक परिवार तक ही सीमित कर दिया है। पहले पिताजी लड़ते रहे तो अब बेटे को सांसद बनवा दिया, लेकिन इस बार यह परंपरा खत्म होगी और छिंदवाड़ा से भाजपा को जीत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story