मप्र विस चुनावः आने वाली पीढ़ी और मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा यह चुनावः विजयवर्गीय

मप्र विस चुनावः आने वाली पीढ़ी और मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा यह चुनावः विजयवर्गीय
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः आने वाली पीढ़ी और मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा यह चुनावः विजयवर्गीय


भोपाल, 13 नवंबर (हि.स.)। यह चुनाव दो पार्टियों का नहीं है, यह आने वाली पीढ़ी और मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा। कांग्रेस बिना इंजन की है और भाजपा के पास डबल इंजन है। डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार जारी है। विकास की इस गति को रुकने नहीं देना है। मध्यप्रदेश अब बीमारू नहीं विकसित प्रदेशों की श्रेणी में गिना जाता है।

यह बात भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को देवास जिले के बागली विधानसभा के पुंजापुरा में भाजपा प्रत्याशी मुरली भंवरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को बड़ी संख्या में मदतान करके भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजना है, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान

विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं, हमारी मोहब्बत की दुकान है, तो याद रखना उनकी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान भी है। उन्होंने दिग्विजय सिंह की सरकार का समय याद दिलाते हुए कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश में बिजली, पानी, अच्छी सडक़ें नहीं थीं। भाजपा के नेता कहते थे कि मंदिर हम बनाएंगे, दिग्विजय सिंह कहते थे कि तारीख कब बताओगे। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2018 चुनाव के दौरान कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। किसानों को प्रदेश मे डिफाल्टर बना दिया। अगर भाजपा वापस सरकार नहीं बनती तो किसानों का 2500 करोड़ रुपए ब्याज का माफ नहीं होता। यदि कांग्रेस पार्टी नहला है तो कमल का फूल उस पर दहला है।

कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का और भाजपा में विकास और प्रगति का

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधान सेवक और प्रधान रक्षक है। हमारी केंद्र की सरकार ने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों को सम्मान निधि अनेक योजनाएं आमजन के हित में धरातल पर चल रही हैं। देवास इलाके में पूरे क्षेत्र को मां नर्मदा का सिंचाई और पीने का पानी की उपलब्धता करवाई गई। क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल बनवाया गया। विद्युतीकरण के नए स्रोत स्थापित कि गए हैं.। ऐसी मूलभूत योजनाएं इस बागली विधानसभा में संपन्न हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story