अशोकनगर: भीषण गर्मी में प्यासों ने लगाया जाम, पुलिस ने संभाली स्थिति

अशोकनगर: भीषण गर्मी में प्यासों ने लगाया जाम, पुलिस ने संभाली स्थिति
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: भीषण गर्मी में प्यासों ने लगाया जाम, पुलिस ने संभाली स्थिति


अशोकनगर, 27 मई (हि.स.)। नौतपा के चलते शहर का तापमान 45 डिग्री से अधिक होने पर यहां पानी के लिए हाहाकार जैसी स्थिति हो गई है। पानी के लिए प्यासे सेकड़ों महिला-बच्चों, पुरुषों ने सडक़ों पर जाम लगा दिया।

सोमवार को इस तरह हालात शहर के कोलुआ रोड़ पर देखने में आए जहां पानी न मिलने पर सेकड़ों महिला-बच्चे, पुरुष पानी के खाली बर्तन ले-लेकर सडक़ पर बैठ गए और नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सडक़ पर जाम की स्थिति के बावजूद नगरपालिका का कोई भी जिम्मेदार प्रतिनिधि मौके पर नजर नहीं आया वहीं पुलिस को मौके पर आकर प्यासों को समझाई देना पड़ी। देहात थाना प्रभारी आरपीएस चौहान द्वार लोगों को बमुश्किल से समझाई दीं गईं। इस तरह शहर के अनेकों वार्डों में पानी के लिए इस तरह के हालात उत्पन्न दिखाई दे रहे हैं, लोगों को पानी के लिए बढ़ी मशक्कत करना पड़ रही है।

नपा अध्यक्ष कर रहे पानी से पिच की तराई

एक तरफ जहां वार्डों में पानी के लिए हाहाकार जैसी स्थिति दिखाई दे रही है और महिला-बच्चे पानी के लिए जाम लगा रहे हैं। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मानोरिया स्टेडियम में क्रिकेट खलने के लिए बनाई पिच पर पर अपने हाथों तराई करते दिख रहे हैं।

वहीं संबंध में नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष, पार्षद रीतेश जैन आजाद का कहना है कि शहर में जल संकट गहराया है, जो तैयारी की जानी थी, वह नहीं की गई, यह सब नगरपालिका अध्यक्ष की कार्य कुशलता को दर्शाता है। उनका यह भी कहना है कि शहर के मुख्य वार्ड क्रमांक 18 में नलों द्वारा पानी की सप्लाई में प्रेशर से पानी आने की जगह हवा आ रही है।

150 टैंकरों से पानी सप्लाई का दावा

शहर में जहां भीषण गर्मी में भीषण जल संकट गहराया हुआ है वहीं शहर के विभिन्न वार्डों में 25 टै्रक्टरों के माध्यम से 150 पानी टैंकर सप्लाई का दावा नगरपालिका ठेकेदार बलराम अग्रवाल द्वारा किया गया है। जिस पर सीधे-सीधे सवाल खड़े होते हैं?

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story