हाईवे पर ट्रक कटिंग कर तेल के डिब्बे व मूंगफली की बोरियां चुराई

WhatsApp Channel Join Now
हाईवे पर ट्रक कटिंग कर तेल के डिब्बे व मूंगफली की बोरियां चुराई


आगरमालवा, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के आगरमालवा क्षेत्र में चलते ट्रको से कटिंग करने वाले

गिरोह ने दो ट्रको को निशाना बनाते हुए तेल के डिब्बे और मूंगफली की बोरियां चोरी कर

ली है। गुरूवार-शुक्रवार की रात (बीती रात) नीमच-भोपाल राजमार्ग-41 पर आगरमालवा जिला

मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बड़ोद मार्ग पर ग्राम चिप्या के समीप बदमाशों ने दो

अलग-अलग ट्रकों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया।

हाईवे पर हुई

इस वारदात के बाद ट्रक चालकों में चिन्ता बढ़ गई है। पहली घटना में लीलाराम पिता देवकिशन

मीणा निवासी ग्राम नावली, थाना गांधीसागर जिला मंदसौर, जो फॉर्च्यून तेल के डिब्बों

से भरा ट्रक लेकर नीमच से भोपाल के लिए रवाना हुए थे, ने बताया कि चिप्या के पास चलते

ट्रक में अज्ञात बदमाशों ने कटिंग कर करीब 29 तेल के डिब्बे निकाल लिए, जिनकी कीमत

लगभग एक लाख रुपये बताई गई है। वहीं दूसरी वारदात में रवि पिता कैलाश राठौर, जो जावरा

जिला रतलाम से मूंगफली भरकर भोपाल जा रहे थे, ने बताया कि चलते ट्रक में से अज्ञात

आरोपियों द्वारा 12 से 13 मूंगफली की बोरियाँ काटकर चोरी कर ली गईं। इन दोनों ट्रक

चालकों को चोरी की जानकारी तब लगी जब वे रात में सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर रुके

और माल की जांच की। जांच के दौरान पीछे का हिस्सा कटा हुआ और माल गायब मिला, जिसके

बाद वे तत्काल कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनो अलग-अलग

घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story