मंदसौर: नपा में सीवरेज प्लान की बैठक में हुआ हंगामा, समय से पूर्व खत्म हुई बैठक
मंदसौर 6 जनवरी (हि.स.)। शहर में लंबे समय से अटके सीवरेज प्लान के लिए शनिवार को नगर पालिका सभा हाल में पार्षदों को योजना बताने और उनके सुझाव लेने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई। बैठक में निर्दलीय पार्षद सुनील बंसल ने सूचना नहीं मिलने का आरोप लगाया। मामले ने तूल पकड़ा तो बंसल ने इतना तक कह कि दिया हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष पति बंशीलाल गुर्जर ने समझाते हुए कहा कि जिसे मुद्दे पर बैठक रखी गई है उस पर सुझाव दीजिए। इसी बीच पूर्व नपाध्यक्ष व वार्ड-11 के पार्षद राम कोटवानी ने भी जनप्रतिनिधियों के सम्मान की बात को लेकर सवाल खड़े कर दिए। बैठक में मौजूद नपाध्यक्ष के पति बंशीलाल गुर्जर से यह तक कह दिया कि आप किस हैसियत से यहां बैठे हैं। इसके बाद विवाद बढ़ा तो बैठक भी खत्म हो गई।
नगर के गंदे पानी की निकासी और बेहतर तरीके से हो, उसके लिये शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार सीवरेज योजना बनायी गयी हैं। इसकी प्रारम्भिक डी. पी. आर, तैयार हुई है। इस डी. पी. आर पर चर्चा हेतु कल पार्षदगणों के सम्मुख सीवरेज योजना का प्रेजेन्टेंशन दिया गया। योजना की डी.पी.आर, तैयार करने वाले इंजीनियर अंकुर मिश्रा ने लगभग डेढ़ घण्टे तक नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, जलकार्य सभापति निलेष जैन व नगर पालिका के पार्षदगणों के सम्मुख डी. पी. आर. का प्रजेन्टेंशन दिया। इस योजना की प्रारम्भिक डी.पी.आर लगभग 204 करोड रु. की तैयार की गयी है। प्रथम चरण में 160.29 करोड़ रु. एवं द्वितीय चरण में 42.82 करोड रू. योजना पर व्यय होना प्रस्तावित है।
प्रथम चरण में मंदसौर नगर की घनी आबादी क्षेत्र में सीवरेज कार्य होगा। द्वितीय चरण में नगर के बाहरी हिस्से व शिवना नदी के दूसरी और में सीवरेज कार्य होना प्रस्तावित है। इस योजना में नगर के सभी 40 वार्डो में सीवरेज लाईन (पाईप लाईन) के माध्यम से गंदे पानी की निकासी की जायेगी। मंदसौर नगर पालिका परिषद के पार्षदगणों को समक्ष डी.पी. आर. का प्रजेन्टेंशन हुआ और पार्षद गणों के द्वारा, जो सुझाव इस डी.पी.आर के सम्बंध में दिये गये उन्हें भी नपा परिषद यथासंभव डी. पी. आर. में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा।
इस बैठक में नपा परिषद् के आग्रह पर हुँडको के डॉयरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, नपा सभापतिगण निर्मला चंदवानी, भारती पाटीदार, कार्यपालन यंत्री पी.एस धारवे, उपयंत्री महेश शर्मा सहित कई पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। बैठक में हूड़को के डॉयरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने प्रजेन्टेंशन पर कई सुझाव भी दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हिन्दुस्थान समाचार/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।