भोपाल: खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई गैस पाइपलाइन, गैस की आपूर्ति बंद
भोपाल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल के निज़ामुद्दीन कॉलोनी में खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण करीब 11 सोसायटियों में गैस की आपूर्ति बंद हो गई। गुरुवार को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थिंक गैस की आपातकालीन टीम मरम्मत शुरू किया ।
दरअसल, निज़ामुद्दीन कॉलोनी के पास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सीवर लाइन के काम की वजह से थिंक गैस लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी और यह खुदाई बिना जानकारी के ही कर दी, इसके परिणामस्वरूप आस-पास की 11 सोसायटियों में गैस की आपूर्ति बंद हो गई। थिंक गैस की टीम ने लाइन की मरम्मत की और सोसायटियों में गैस की आपूर्ति फिर से शुरू की।
इस तरह के नुकसान से न केवल ग्राहकों को गैस की आपूर्ति बाधित होती है, बल्कि जान-माल को भी खतरा होता है। खुदाई करने से पहले थिंक गैस के ग्राहक सेवा केंद्र पर इसकी सूचना दें, ताकि इसे योजनाबद्ध तरीके से किया जा सके। ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है।
गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने का कृत्य स्पष्ट रूप से पेट्रोलियम और खनिज पाइपलाइन (भूमि में उपयोगकर्ता के अधिकार का अधिग्रहण) अधिनियम,(पीएमपी एक्ट) 1962 की धारा 15 (1) और (2) के साथ-साथ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। ये उल्लंघन संज्ञेय अपराध हैं और इसमें 25 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और तीन साल तक के कारावास का प्रावधान है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।