जबलपुर : बजट को लेकर नगर निगम सदन बैठक में जमकर हंगामा
जबलपुर 9 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम द्वारा मंगलवार को बुलाई गई सदन बैठक में सुबह जमकर हंगामा हुआ। सदन की बजट बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जैसे ही ये नारे लगने शुरू हुए ठीक वैसे ही भाजपा पार्षद जीतू कटारे सहित अन्य भाजपा पार्षदों ने महापौर जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालात ये बने के नगर निगम अध्यक्ष को दस मिनिट के लिए सदन की बैठक को रोकना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल के सदस्य अपने-अपने हाथों में महापौर मौन,कचरा उठाएगा कौन, के पोस्टर लेकर पहुंचे कांग्रेस पार्षदों ने शहर के जलसंकट,जलप्लावन और सफाई की समस्याओं को लेकर महापौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया।
विदित हो कि कांग्रेस पार्षद दल व विपक्ष के बजट में और कौन कौन से शहरहित के सुझाव हैं इनको शामिल करने सदन की बजट बैठक आयोजित की गई थी। इस मौके पर कांग्रेस पार्षद दल के पार्षदों के साथ भाजपा पार्षदों की उपस्थिति रही। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने सदन बैठक को बताया कि सभी पार्षदों को बजट का अध्ययन करने 8 दिन का समय दिया गया था और शहर विकास में वो इसमें क्या सुझाव दे सकते हैं इसको लेकर आज नगर निगम में सदन की बजट बैठक आयोजित की गई थी।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि आज नगर निगम के बजट पर चर्चा होनी थी, क्योंकि कुछ दिन पहले नगर निगम द्वारा शहर विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए से अधिक का बजट प्रस्तुत किया गया है, लेकिन शहर के अधिकांश इलाके जलसंकट, जलप्लावन और सफाई व्यवस्था से प्रभावित हुए हैं। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर महापौर मौन हैं इसका कांग्रेस पार्षद दल द्वारा सदन बैठक में विरोध किया गया है। साथ ही महापौर ने शहर की जनता को कचरे के ढेर पर रहने मजबूर कर दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि विपक्ष के लोग भगवान को अगरबत्ती लगाकर ये मनाते हैं कि शहर में जलसंकट,जलप्लावन सहित अन्य संकट आएं लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे। शहर के हालात बेहतर हैं और आगे भी शहर और बेहतर स्थिति में होगा। आज सदन की बैठक में विपक्ष से मैं कह रहा था कि आप सवाल करिए मैं जवाब देने तैयार हूं लेकिन विपक्ष शहर विकास के मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहता।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।