जबलपुर : केबिल स्टेब्रिज के कारण मदन महल स्टेशन पर रहा 6 घंटे का ब्लॉक
जबलपुर , 13 मई (हि.स.)। एलआईसी से लेकर दमोह नाका तक बनाए जा रहे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर शेष बचे कार्य के लिए सोमवार को मदनमहल स्टेशन में सुबह 9 बजे दोपहर 3 बजे तक डाउन ट्रैक पर 6 घंटे का मेगा ब्लॉक रहा। इस मेगाब्लॉक के कारण जबलपुर से इटारसी वाली लाइन पर ही सोमवार को गाड़ियां चली, जबकि इटारसी से जबलपुर के बीच किसी भी ट्रेन का इस 6 घंटे में आगमन नहीं हो सका। इस ब्लॉक के दौरान रेलवे के टीआरडी विभाग द्वारा वह ओएचई लाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था ताकि केवल स्टे ब्रिज के निर्माण के दौरान किसी प्रकार का जोखिम ना रहे। जिस स्थान पर केबिल स्टेब्रिज का कार्य चल रहा था उस स्थान के पहले ट्रैक पर लाल बैनर से स्टॉप लगा दिया गया था। इस मेगा ब्लॉक से जो ट्रेन प्रभावित रही उनमें 11463सोमनाथ एक्सप्रेस,12322मुंबई हावड़ामेल,12149 पुणेपटना सुपरफास्ट,12167 दादर वाराणसी,1214 पटना सुपरफास्ट ट्रेन विलंब से जबलपुर स्टेशन पहुंची। उल्लेखनीय है कि फ़्लाइओवर के तीनों छोर पर कार्य पूर्ण हो चुका है केवल मदन महल स्टेशन के ऊपर केबिल स्टेब्रिज का कुछ हिस्सा बस बाकी रह गया है जिसको लेकर पिछले समय रेलवे विभाग ने एनओसी दे दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।