कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा हैः शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा हैः शिवराज सिंह चौहान
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा हैः शिवराज सिंह चौहान


भोपाल, 1 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अब खत्म हो रही है। कांग्रेस के उम्मीदवार भी पार्टी छोड़कर देश के विकास के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के अच्छे और विचारवान नेता कांग्रेस के गलत फैसलों की वजह से पार्टी छोड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है। सरकार में रहते हुए भी कांग्रेस ने कभी विकास की ईंट तक नहीं लगाई। विकास के काम केवल भाजपा की सरकार में ही हुए हैं। कांग्रेस के जमाने में न सड़कें थी, न बिजली और न पानी की व्यवस्था थी। पता ही नहीं चलता था कि, सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। पूरे प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। आज मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है और विकास पथ पर अग्रसर है।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को जनआशीर्वाद यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सबसे पहले सीहोर स्थित चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया एवं देश व प्रदेशवासियों के मंगल, कल्याण और खुशहाली की कामना की। इसके बाद विदिशा लोकसभा की इछावर विधानसभा के ग्राम सेवनिया से जन-आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। सभी बहनें देवी की मूर्तियां हैं और बेटिया साक्षात देवियां है।

मैं सौभाग्यशाली भाई हूं

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान को जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान बहनों ने गेहूं की बोरी भेंट की। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने भावुक होते हुए कहा कि, बहनों ने आज गेहूं की बोरी दी है, जब बहन से पूछा कि, ये क्यों दे रही हो तो बहन ने कहा कि, भैया ये गेहूं आपके चुनाव खर्च के लिए है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, ऐसा प्यार किस भाई को मिलता है, मैं तुम्हें बारंबार प्रणाम करता हूं। ये गेहूं की बोरी यहीं रखेंगे और चुनाव जीतने के बाद यहीं कन्या भोज होगा जिसमें मैं भी आऊँगा। मेरी बहनें अपने पल्ले से मुझे पैसे निकाल-निकाल कर दे रही हैं और कह रही हैं कि, भैया ये 10 रुपये तुम्हारे चुनाव प्रचार के लिए, आमतौर पर नेता चुनाव लड़ता है तो उससे पैसे मांगते हैं, लेकिन मैं कितना भाग्यशाली भाई हूँ, जिसके लिए बहनें अपनी मेहनत की कमाई से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए दे रही हैं।

दुनिया को दिशा दिखाएगा भारत

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। कांग्रेस की सरकार में दुनिया में कहीं भी भारत का मान-सम्मान नहीं था। भारत को घपले-घोटालों का देश कहा जाता था लेकिन 2014 के बाद से दुनिया भर में भारत का डंका बजा है। दुनिया के कोने-कोने में मोदी-मोदी के नारे लगे हैं। ये सम्मान केवल मोदी जी की का नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। पहले हमें छोट-छोटे से देश डराते थे। पाकिस्तान भी आंखें दिखाता था, लेकिन मोदी जी ने कह दिया कि, हम किसी को छेड़ेंगे नही, और हमें किसी ने छेड़ा तो हम छोड़ेंगे भी नहीं। एक ही उदाहरण देखिए कि, रूस-युक्रेन में युध्द चल रहा था। भारत के बच्चे भी वहां फंसे हुए थे। मोदी जी ने एक फोन रूस के राष्ट्रपति को और एक फोन यूक्रेन के राष्ट्रपति को कर कहा कि, जब भारत के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर निकले तो दोनों तरफ से युध्द थम जाए और हमारे बच्चे वहां से सुरक्षित निकल आए। पूर्व सीएम ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि, मोदी जी के नेतृत्व में हमारा भारत पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा।

इन गांवों से गुजरी जन-आशीर्वाद यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन-आशीर्वाद यात्रा इछावर विधानसभा के ग्राम सेवनिया से शुरू होकर शाहपुर कोड़िया, महोड़िया, संग्रामपुर मरी माता मंदिर, संग्रामपुर, लसुड़िया खास, काहिरी कदीम, रामखेड़ी, हैदरगंज, मुस्करा जोड़, लालाखेड़ी, गोलुखेड़ी, धामंदा, अमलाहा, भाड़ाखेड़ी जोड़, सौंडा जोड़, जताखेड़ा जोड़, पचपिपलिया, चितोड़िया जाट, चितोड़िया लाखा, नापलाखेड़ी जोड़, गुड़भेला, आमाझिर, मोगराराम, हसनाबाद, अल्हादाखेड़ी जोड़, सारंगाखेड़ी जोड़, जहांगीरपुरा, लसुड़िया परिहार, पचामा, थुनाकला में समाप्त हुई। जन-आशीर्वाद यात्रा जहां-जहां भी पहुंची आमजन ने बाहें फैलाकर स्वागत किया। ग्राम लसुड़िया में दोनों तरफ जेसीबी मशीन खड़ी कर शिवराज के ऊपर फूलों की बारिश की गई। बड़े-बुजुर्ग, महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया। वहीं भांजे-भांजियों और युवाओं ने शिवराज को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story